
द्वारिका भवन जमुई में लोकजनशक्ति पार्टी की हुई समीक्षा बैठक।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 23, 2020
- 484 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जमुई से जिला ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा का रिपोर्ट ----
द्वारिका भवन जमुई में लोकजनशक्ति पार्टी की हुई समीक्षा बैठक।
जमुई --- आज दिनांक 22-01-2020 को द्वारिका विवाह भवन जमुई में लोकजनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
इस बैठक की मुख्य अतिथि ः प्रदेश सदस्यता प्रभारी सह बिहार संसदीय बोर्ड के सदस्य माननीय श्री संजय सिंह जी एवं बिहार प्रदेश पूर्व MLC माननीय श्री हुलास पांडेय जी थे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर में चल रहे सदस्यता अभियान श्री ने कहा कि पुरे प्रदेश में सभी जिलों में युवाओं, किसानों, महिला सभी बहुत ही खुशी खुशी से लोजपा की दामन थाम रहे हैं सभी युवाओं की मशीहा लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के लोकप्रिय सांसद श्री चिराग पासवान जी के प्रति विश्वास के साथ सभी सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा की जित़ने भी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारी तथा विधायक प्रत्याशी पार्टी के द्वारादिए गए निर्देश कि किन को कितने सदस्य बनाने का लक्ष्य है वो जल्द से जल्द लक्ष्य को पुरा कर के पार्टी कार्यालय में जमा करने का प्रयास करें।
जमुई लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के संसदीय क्षेत्र है यहां पुरी ताकत के साथ हरेक पंचायत, हरेक गांव, हरेक वार्ड तक हरेक घर घर में लोजपा की सदस्य बनाने का काम करें।
तथा आगे उन्होंने ऐ भी कहा कि 14 अप्रैल को लोकजनशक्ति पार्टी के द्वारा विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी को पटना चलने को आमंत्रित करें।
आज ही जमुई लोजपा पार्टी का विस्तार किया गया जो कि बहुत ही कर्मठ लग्नसील ईमानदार बड़े भाई श्री भास्कर सिंह जी को जिला मीडिया प्रभारी (प्रवक्ता) नियुक्त किया गया आऐ हुए अतिथि के द्वारा।
इस कार्यक्रम में समस्त लोजपा परिवार उपस्थित थे।
रिपोर्टर