कर्पूरी जी की 96 वी जयंती समारोह का हुआ आयोजन

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

चकाई ।। श्री कृष्ण सिंह उच्च विद्यालय चकाई के प्रांगण में जननायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय स्व0 कर्पूरी ठाकुर जी की 96वी जयंती समारोह सह जनता दल यू चकाई के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ।इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू चकाई प्रखण्ड के पूर्व अध्यक्ष साथी राजीव रंजन वर्मा जी ,मुख्य अतिथि बाँका के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री गिरधारी यादव जी ,गरिमामयी उपस्थिति विधान परिषद के सदस्य माननीय संजय प्रसाद जी ,और विशिष्ट अतिथि जदयू संगठन प्रभारी जदयू ई0 शम्भू शरण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट