नव युवक संध के सदस्य फिर बने एक मिशाल

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साब की रिपोर्ट

(जमुई) झाझा ।। दो दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में घायल छ वर्षीय मासूम  प्रियांशु को नव युवक संध के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अपने स्तर से स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कर इलाज करा कर तथा सुधार होने पर उसे घर भेजा दिया। किंतु फिर आज उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है तत्काल उसे एंबुलेंस कराकर जमुई पहुंचाया गया। जहां उसका सर का सिटी स्कैन हुआ माथे में चोट है और कान के पास तक हड्डी फैक्चर हो गया है, इसलिए नव युवक संध आप सबों से आग्रह करती है कि इस बच्ची को आप सबों का आशीर्वाद चाहिए । ताकि यह मासूम गरीब परिवार का बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हो जाए । दिल से प्रियांशु के लिए प्रार्थना कीजिए हमारी आप सबों से हाथ जोड़कर विनती है। हमने  प्रियांशु के ठीक होने के लिए पांच मंगलवार का व्रत हनुमान जी के नाम से रखा है जो अगले सप्ताह के प्रथम मंगलवार से शुरुआत करूंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट