
लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर कई लोगों को चूना लगाने वाला, साइबर क्राइम का मास्टर माइंड गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 26, 2020
- 323 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
(जमुई)बरहट ।। आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू के सफल निर्देशन में मलयपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार और साइबर सेल की टीम ने थाना कांड संख्याँ 62/19 का सफल उद्भेदन करते हुए साइबर क्राइम के मास्टर माइंड आशीष कुमार को शुक्रवार 24 जनवरी को शाम में खैरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मलयपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कटौना पाण्डेय टोला निवासी सूरज सिंह ने मलयपुर थाना में 16 जुलाई 2019 को काण्ड संख्याँ 62/19 दर्ज करवाया था।जिसमें उन्होंने अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया कि मेरी बेटी डिम्पल सिंह के नाम किसी ने प्रियंका सिंह राजपूत के नाम फेक अकाउंट बनाकर उसपर अश्लील मैसेज भेज कर मेरी बेटी को बदनाम कर रहा है।थाना के कांड संख्याँ 62/19 का अवलोकनार्थ इसकी जानकारी आरक्षी अधीक्षक महोदय को दी गई तत्पश्चात आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू के सफल निर्देशन में मलयपुर थाना ध्यक्ष व साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से अनुसंधान करते हुए जिस नम्बर से फेक आईडी बना व जिस नेट के द्वारा यह काम किया जाता था।उसका सफल उद्भेदन करते हुए साइबर क्राइम के मास्टर माइंड आशीष कुमार पिता सुबोध कुमार को शुक्रवार शाम को खैरा बाजार अवस्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
साथ ही साथ वह मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है जिससे वह प्रियंका सिंह राजपूत के नाम से फेक आईडी चलाया करता था।गिरफ्तार आशीष कुमार ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है और उसने बताया कि इस प्रकार से वह कई लोगों को चूना भी लगा चुका है।इतना ही नहीं उसके झांसा में पारा मिलिट्री का एक सिपाही भी आ गया,जिससे वह मोटी रकम भी वसूला और उसके ईमेल आईडी को इस्तेमाल कर प्रियंका सिंह राजपूत के नाम पर फेसबुक चला चुका था।पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी कारण पारा मिलिट्री के जवान और लड़की के पिता सूरज सिंह में काफी तनाव उत्पन्न हो गया,जबकि पारा मिलिट्री के जवान किसी भी प्रकार की मैसेज भेजने से इन्कार करते रहा।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर क्राइम के मास्टर माइंड आशीष कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर