
रोड एक्सीडेंट में भुना तूरी की मौत वही उनकी पत्नी की हालत गंभीर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 27, 2020
- 667 views
चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट अखिल भारतीय समाचार
चकाई ।। चकाई थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के अंतर्गत रंगनिया मोड़ पर भुना तुरी अपने दोनों पति पत्नी साइकिल से सवार होकर अपने घर निवास स्थान नौवाडीह पंचायत के नावाडीह गांव जा रहे थे जोकि एक बाइक से आकर टकरा गई जोकि दुर्घटनाग्रस्त होकर भुना तुरी की मौत रनिया मोड़ पर हो गई ।जो कि गाड़ी नंबर JH11 Q 1533 है इस बाइक पर सवार व्यक्ति घटना को देखते हुए अपने बाइक को छोड़कर फरार हो गए हैं घटना की सूचना पाकर चकाई थाना को मिली जानकारी के अनुसार चकाई थाना के अवर निरीक्षक संजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर भुना तुरी को घटनास्थल पर छोड़ दिये जोकि उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल देखकर चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो कि काफी गंभीर अवस्था में बताया जा रहा है और उनका इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में चल रहा है। खबर लिखने तक मृतक को वही पर ही छोड़ गया था
रिपोर्टर