आधार कार्ड बनाने के लिए वसूली जा रही अवैध राशि
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 28, 2020
- 570 views
चकाई ।। चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय परिसर में आधार पंजीकरण केंद्र में बनाए जा रहे हैं आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी सैकड़ों की संख्या में लोग आधार कार्ड बनाने और सुधार कराने में अवैध राशि मांगने का आरोप लगाते हुए दर्जनों पुरुष महिलाओं ने आक्रोश जताया और वीडियो सुनील कुमार चांद से मिलकर शिकायत की और आवेदन दी ।
आधार कार्ड बनवाने आई ,गुड़िया देवी ,भारती कुमारी, रिजवान अंसारी ,कंचन देवी, झब्बन यादव, मुन्ना यादव, राकेश कुमार, अलीउद्दीन अंसारी ,रानी कुमारी, आदि वीडियो को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि आधार केंद्र में आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार करवाने के लिए 500 रुपये की मांग की जाती है नंबर लगाने के लिए एक फोटोस्टेट दुकान भेज दिया जाता है आधार कार्ड बनाने या सुधार के लिए फॉर्म केंद्र पर ही देना चाहिए लेकिन नहीं दिया जाता है ।
रिपोर्टर