
देश के प्रसिद्ध विद्वानों का चमथा दियारा में लगेगा जमावड़ा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 28, 2020
- 377 views
राकेश कु०यादव की रिपोर्ट
बछवाडा़(बेगूसराय) ।। चमथा एक पंचायत के बडी़ दुर्गा स्थान के प्रांगण में आगामी दो फरवरी को देश के विद्वानों का जमावड़ा लगने वाला है । आयोजन समिति के सचिव उमेश कुंवर "कवि" ने बताया कि समूचे देश में व्याप्त समस्या "वर्तमान संकटग्रस्त राजनितिक परिपेक्ष्य में छात्र युवाओं की भुमिका" विषयक विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। उक्त कार्यक्रम में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ,पटना काॅलेज के पुर्व प्राचार्य व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो०नवल किशोर चौधरी , सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वसंत कुमार चौधरी ,एसोसिएशन फाॅर स्टडी एंड एक्शन के सचिव अनिल कुमार राय, दैनिक जागरण के उप संपादक प्रमोद कुमार सिंह , सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अनिश अंकुर ,अभियान संकृतिक मंच के युवा रंगकर्मी जयप्रकाश यादव एवं जेएनयू दिल्ली के छात्र नेता कुमार शुभम मुख्य वक्ता होंगे । कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष लालबहादुर राय , स्वागत समिति के अध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह एवं सचिव रामकिशुन सिंह को बनाया गया है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चमथा छोटखुंट के बडी़ दुर्गा स्थान के प्रांगण में जोर-शोर तैयारी की जा रही है। सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की भी चहलकदमी बढ़ गयी है।
रिपोर्टर