सोनो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आरडीएक्स सहित दो अपराधी गिरफ्तार

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट


(जमुई) सोनो ।। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद त्वरित कार्यबाही करते हुए लोहा लकराहा मोड पर आरडीएक्स एवं बाईक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया है कि ये दोनों अपराधी सोनो झाझा मुख्य पथ लोहा मोड़ के पास बाहन चैकिंग अभियान में पुलिस ने गिरफ्तार किया।दोनो अपराधी झाझा की ओर से आ रहे थे और बाईक मे लगभग 1 किलो आरडीएक्स  डिक्की मे खा हुआ था । और कहीं बड़े धटना को अंजाम देने की योजना में लग रहे थे। पूछे जाने पर दोनों इधर-उधर बताने लगे। ये दोनो अपराधी  मंटु मांझी पिता स्व०शिवन मांझी उम्र  35बर्ष साकिन सोनेलटाँड़ थाना चरकापत्थर और राम खेलाबन यादव पिता फुलो यादव उम्र 32 बर्ष साकिन कुहिला ,थाना  सोनो के रहने वाले हैं।  थानाध्यक्ष राजेश कुमार  ने बाताया है कि रामखेलावन यादव व मंटु मांझी की सांठगांठ बड़े नक्सलियों या अपराधियों से है। इन दोनों अपराधी ने हथियार व आरडीएक्स बड़े नक्सलियों या बड़े अपराधियों को पहुँचाने की काम करते थे। ये दोनों अपराधी ने बताया है कि चोरी, लुटपाट करते थे।अपराधी मंटु मांझी पर चरकापत्थर थाने में कई काण्डों मे अभियुक्त भी रह चुके हैं। करमटिया जंगल के लुटकांड में संलिप्तता जताई जा रही हैं।  मंटु मांझी कुख्यात अपराधी झिरखु मांझी गिरोह के होने की संभावना बताई गई। इस अभियान में एसआई उपेंद्र सिंह के साथ सी आई टी और बी एम पी का जवान मौजूद था ।  उपेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा और उसे तुरंत सीआईटी और बी एम पी के जवानों ने धर दबोचा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट