दुसरे दिन से ही माँ की बिदाई शुरू


जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साह की रिपोर्ट

(जमुई) झाझा ।। हमारे बीच मांँ शारदे का आगमन हुआ और आज से बिदाई शुरू हो गई, झाझा नगर में बहुत से स्थानों पर पंडालें सजायी गयीं हैं एक से बढ़कर एक, कारण मैया रानी के प्रति अथाह प्रेम, झाझा नगर में दो बडे पंडाल है जो बहुत दिनों से मांँ सरस्वती की पुजा बडे ही धुम धाम से करते आ रही है पहला आजाद युवा मंच चरघरा, दुसरा स्टुडेंट बाल समाज भलुआ, वैसे तो माँ सरस्वती की पुजा सभी स्कूलों में की जाती है लेकिन एक बात आश्चर्य की है बहुत से गैर सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में माँ सरस्वती की पुजा नहीं होती है लेकिन कुछ स्कूलों में हुई है, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल एकडारा और नालेज विजन पब्लिक स्कूल में माँ शारदे पुजा बडे धुम धाम से मनायी गयी, और आज दुसरा दिन कयी सरकारी स्कूलों से माँ की बिदाई शुरू हो गयी, +2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा के छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ माँ का जयकारा लगाते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए रेलवे तालाब तक गयी और माता की प्रतिमा का विसर्जन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट