बापु सभागार भरो अभियान पर एक महती जिला सम्मेलन का आयोजन संपन्न

जिला संवाददाता देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट अखिल भारती समाचार

जमुई ।। आज रंग फैक्ट्री में अखिल भारतीय युवा पान महासंघ के तत्वाधान में "युवा पान और उनकी क्षमता" एवं पटना के बापु सभागार में 22 मार्च 2020 को को होने वाले " पान शक्ति प्रदर्शन" के लिए बापु सभागार भरो अभियान पर एक महती जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न  भाग से पान समुदाय के लोगों ने भाग लिया।  सम्मेलन का एजेंडा " नौजवान पान और उनके क्षमता" एवं 22 मार्च 2020 को पटना के बापु सभागार में होने वाले " पान शक्ति प्रदर्शन" के लिए बापु सभागार भरो अभियान को लेकर था। इस बैठक में हाजरों लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री किश्टो ताँती जी ने किया। जबकि पटना से श्री कुशेवर दास जी, श्री रामसकल दास जी, डॉ एन के आनंद, श्री कपूरी ताँती जी, मुकेश समदर्शी जी सहित अनेको लोगों ने अपनी बात रखी। मुख्यातिथि ई0 आई पी गुप्ता ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि 22 मार्च 2020 को होने वाले अखिल भारतीय पान महासंघ की रैली ऐतिहासिक होगी। हमारी एक ही नारा : हमें पहचानो, जानो और मानो । पहचानो कि हम पान समाज ताँती, ततवा, ततमा, गुप्ता, मंडल, चपोता, शर्मा, वर्मा, सिन्हा, मांझी ,दास आदि उपनामों से जाने जाते हैं। जानो की हम बिहार में 80 लाख और झारखंड में 35 लाख है। और मान लो कि अब हमने अपनी मतदान करने की क्षमता और मतदान करने के तरीके को बदल दिया है। इसलिए हमें  सत्ता में भागीदारी दो नही तो अब हम निर्णायक भूमिका के लिए तैयार हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट