
धर्म सौहार्द और भाईचारा को मजबूत करता है - झाझा डीएसपी रंजन भास्कर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 03, 2020
- 487 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साह की रिपोर्ट
(जमुई) झाझा ।। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तेरह स्थित हनुमान मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस पर महाभंडारा का अनुसरण कराया गया।जिसमे लगभग आठ हजार श्रद्धालु महाप्रसाद का लुफ्त उठाएं इस आयोजन का शुभारंभ झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन पूर्व चेयरमैन संजय सिन्हा नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत फीता काटकर किया गया इस मौके पर आपसी सौहार्द भाईचारा को बढ़ावा देने हेतु राशिद अहमद मुखिया अरुण यादव पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव खासतौर पर भंडारा में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई वही इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भास्कर रंजन ने कहा कि धर्म आपसी भाईचारा को मजबूत करता है और धर्म कभी किसी का बुरा नहीं चाहता बुरा तो इंसान होता है धर्म कभी बुरा नहीं होता वही इस कार्यक्रम को लेकर गौरव सिंह राठौर की जवाबदेही काफी ज्यादा बनी रही चूकीं इस महाभंडारा का संचालन उनके कांधो पर बनी हुई थी।अतिथियों को उनके द्वारा माला एवं गमछा भेट कर स्वागत किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार कुंदन कुमार आकाश कुमार बम कुमार ध्रुव ताती नरेश पासवान सूरज कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
रिपोर्टर