
बलियाडीह मैदान में एनआरसीसी, सीएए एनपीआर के विरोध में सैकड़ों लोग हुए उपस्थित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 03, 2020
- 460 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साह की रिपोर्ट
(जमुई) झाझा ।। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन कि आंच अब झाझा में देखी जा रहीं हैं। प्रखंड अंतर्गत बलियाडीह के मैदान में बृहद पैमानें पर एनआरसी ,सीएए, एनपीआर के खिलाफ सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। जिसमें सभी वक्ताओं ने इन सभी बिलों का जमकर विरोध किया । इस उलक्ष्य मे समस्त लोगों ने पहले रोजा रखा उसके बाद शाम को इफ्तार का आयोजन किया। उसके बाद एक के बाद एक वक्ताओं ने अपना भारत सरकार तथा राज्य सरकार के विरोध किया। मोके पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर्ता लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हसन एखलाख ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों को आज नागरिकता कानून के आड़ में गुमराह किया जा रहा है और हमें बॉटने का प्रयास किया जा रहा है । मौके पर सहायक एजाजुल हक हीरा जिन्होंने कार्यक्रम का संयोजक का भूमिका रखा और सहयोगी के तौर पर मो असफाक, आफताब, मौलाना तसब्बर ,मो मुसर्रफ, आफताब आलम ,मियाज़,जमील अख्तर ,महताब आलम, सरफ़राज़ आलम ,मो मोफिस, मो जियाउल हक़, मो ताहिर हुसैन, मोहिउद्दीन, तौफीक, सादाब अली, मो नदीम ,मो मोइन आलम, नाफिश आलम, मो एजाज़, मो साजिद, मो सज्जाद, मो मुख्तार।वक्ताओं के रूप में मो मुख्तार, कांग्रेस के वक्ता धर्मदेव यादव, मो नसीम अख्तर, अब्दुल वसीर, मंज़र आलम के साथ उपप्रमुख प्रतिनिधि के साथ अरविंद कुमार के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्टर