सबसे अधिक दिनों तक चलने वाले आंदोलन में शामिल हुआ सत्याग्रह आंदोलन

राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर

समस्तीपुर ।। गैर संवैधानिक नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर 10 जनवरी से मुख्यालय के समाहरणालय के समक्ष शुरू सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को 25वें दिन भी जारी रहा। यह आंदोलन समस्तीपुर में लंबा चलने वाले आंदोलन के इतिहास में शामिल हो गया। 

इस आशय की घोषणा सोमवार को सत्याग्रह स्थल पर आहूत सभा में अपने अध्यक्षीय भाषण में माहे सिंघिया से आए रामचंद्र प्रधान ने की। उन्होंने कहा इस आंदोलन की विशेषता रही है कि यह रात- दिन बड़ी भागीदारी के साथ जारी रहता है। प्रतिदिन सभी समुदाय के सैकड़ों लोग इसमें शरीक होते हैं। महिलाओं एवं छात्राओं की बड़ी भागीदारी लगातार बनी रहती है। सत्याग्रह स्थल पर सभा की अध्यक्षता रामचंद्र प्रधान, नसीम अब्दुल्लाह एवं जगदीश राय की 3 सदस्यीये अध्यक्षमंडली ने की। सभा का संचालन मसीर आलम सिद्धिकी एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। गुलाब पासवान, रामचंद्र पासवान, पूर्व प्राचार्य गंगा प्रसाद गंगेश, अकबर अली, राम कुमार, मिथिलेश राय, रामनंदन पासवान, मो० शाहनवाज अहमद, नौशाद खान, खालिद अनवर, पप्पू खान, मोहम्मद जावेद, मो० अनवर हुसैन, नसरीन अंजूम, सादिया, नौशाद अख्तर, तनवीर अख्तर, मो० तौकीर, मो० साकिब समेत अन्य दर्जनभर से अधिक विभिन्न दलों के नेताओं ने सभा को संबोधित किया। 

 मौके पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक फैजुर रहमान फैज ने कहा कि तमाम बिध्न- बाधाओं को झेलते हुए हमनें नागरिकता कानून के खिलाफ जारी इस सत्याग्रह आंदोलन का पहचान राष्ट्रीय स्तर बनाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि काला कानून वापसी तक सत्याग्रह जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट