
दो मिनट का मौन धारण कर, गौरव कुशवाहा एवं राम लखन महतो को दी श्रद्धांजलि
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 03, 2020
- 256 views
राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
समस्तीपुर ।। पार्टी कार्यालय लोहिया आश्रम पर छात्र नेता की मृत आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार राय की अध्यक्षता एवं केशव कुमार सिंह की संचालन में संपन्न हुई ।
जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा मेरे पार्टी के कर्मठ एवं संघर्षशील छात्र नेता थे गौरव कुशवाहा । उनकी शहादत भुलाया नहीं जा सकता है, उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनका अधूरा सपना पूरा करेंगे ।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेध देवी ने संबोधित करते हुए कहा 2020 के विधानसभा चुनाव जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र छात्र जदयू कार्यकर्ता के बदौलत ही चुनाव लड़ेंगे और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे ।
वही विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव सह संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय ने संबोधित करते हुए कहा छात्र जदयू के कार्यकर्ता पार्टी का रीड है । छात्र नेता ही जब जब चाहा है देश की राजनीति करवट ली है । अंत में बैठक में आए सभी लोग छात्र नेता गौरव कुशवाहा एवं पूर्व मंत्री राम लखण महतों की मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की ।
मौके पर उपस्थित विशाल कुमार राय, राजा अहमद, शुभकांत ठाकुर उर्फ सन्नी, पुरुषोत्तम चौधरी, बलजीत बिहारी, पिन्टू ठाकुर, राम संजय यादव, संतोष कुमार, अर्जुन कुशवाहा, नीतीश कुमार शर्मा, जितेंद्र निराला, प्रभात कुमार, पंख राज, रजनीश कुमार, सुमन देव, आदि मौजूद थे ।
रिपोर्टर