
रेफरल अस्पताल में लगभग 31महिलाओं का हुआ बंध्याकरण आपरेशन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 03, 2020
- 251 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साब की रिपोर्ट
जमुई ।। झाझा प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल झाझा मे बंध्याकरण अॉपरेशन कराने वाली महिलाओं की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है । थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के तकरीबन 31 महिलाओं का सोमवार को बंध्याकरण अॉपरेशन कराने के लिए सरकारी अस्पताल झाझा पहुंची । बताया जाता है कि इस कार्य में अस्पताल में कार्यरत आशा दीदी की भूमिका अहम रहती है । आशा दीदी के द्वारा हरेक गांवों में चक्कर लगाते हुए महिलाओं को बंध्याकरण अॉपरेशन कराने के लिए तैयार करना उनकी एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी है । सोमवार को आई सभी महिलाओं का बंध्याकरण डॉ० सादिया अहमद के द्वारा किया। मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाक्टर बी के राय मौजूद रहे । इस दौरान डॉ० सादिया अहमद और रघुनाथ कुमार मंडल आदि ने मिलकर बंध्याकरण अॉपरेशन करने में अपना हाथ बटाया ।
रिपोर्टर