
देवीपुर के जिला सदस्य ने देवघर DC को ज्ञापन सौंपा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 03, 2020
- 755 views
देवघर ।। देवीपुर जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव ने उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर एक आवेदन दिया है वही महेंद्र यादव ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि बिजली विभाग द्वारा मानसिक रूप से विपत्र नहीं भेजने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है महेंद्र यादव ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि गांव के भोली-भाली लोग गरीब किसान वर्ग से आते हैं जिन्हें साल साल भर में बिजली बिल भेजा जाता है जिसे एक मुस्त पैसा देना उनके लिए संभव नहीं है वहीं बिजली बिल जमा नहीं होने पर विभाग द्वारा लाइन काट दिया जाता है जो कि उनके स्वेच्छा पूर्ण मनमानी कार्यशैली को दर्शाता है साक्षी भोक्ता पर मुकदमा भी किया जा रहा है जिससे ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान है वही महेंद्र यादव ने बात करते हुए पत्रकारों से कहा कि अगर यह विश्व व्यवस्था में सुधार नहीं होती है एक महीना के अंदर तो देवीपुर सड़क को जाम किया जाएगा और हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
रिपोर्टर