
गुरुवार को बसंत पंचमी सार्वजनिक सरस्वती पूजा महोत्सव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 04, 2020
- 818 views
देवघर से जिला ब्यूरो चीफ पप्पू कुमार यादव की रिपोर्ट अखिल भारतीय समाचार
देवघर ।। मीरा रोड भयंदर और अंधेरी मुंबई एमआईडीसी मैं मनाया गया नव झारखंड फाउंडेशन संस्था एवं अनमोल शक्ति सेवा संस्था के द्वारा प्रत्येक साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा आयोजन किया गया दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के अधिकारियों के द्वारा झारखंड एवं अनेक राज्यों में दहेज से होने वाली समस्याओं को लेकर कहीं ना कहीं जागरुकता अभियान चला रहे हैं जिससे सभी समाज में दहेज प्रथा खत्म हो और बेटियों को इंसाफ मिले दहेज प्रताड़ना से बेटियों को राहत मिले दहेज के कारण ही कई घर बर्बाद हो रहे हैं इस तरह के सत्ता को समझना होगा हमारे समाज को हमारे नवयुवक साथियों से अनुरोध है कि 18 से 40 वर्ष के युवा से अपील कराते हैं कि ना दहेज लेना है और ना देना है इस तरह के कार्य को देखते हुए संस्था के लोग आकर्षित हुए और दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल एस पंडित , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा , कार्यकारिणी उपाध्यक्ष नरेश पी यादव जी , दशरथ जी, मुकेश जी , को सम्मानित किए और श्री किशोरी राणा , श्री नारायण महतो , श्री अमर कुमार सिंह, श्री वसंत एल दागी , श्री सुरेश बैजनाथ वर्मा , कृष्णदेव साहू , सत्यदेव दागी एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति सभी ने कहा कि हम सभी दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के साथ तत्व पर खड़ा रहेंगे हर समय हम दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ का साथ दूंगा
संघ के संचालक जितेंद्र बी यादव ने कहा किस समाज में दहेज प्रथा हटाने के लिए चाहे मुझे जो भी कदम उठाना हो चाहे कुर्बानी देना पड़े हम देंगे और समाज से दहेज प्रथा मिटा कर रहेंगे तो आइए हम सभी समाज दहेज का बहिष्कार करें दहेज हटाओ , बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ।
रिपोर्टर