दुमका हवाई अड्डा प्रशिक्षण केंद्र में नगर विमानन का ग्लाइडर उड़ते समय हुआ दुर्घटना

देवघर से मोनालिशा गौस्वामी की रिपोर्ट

देवघर ।। दुमका हवाई अड्डा प्रशिक्षण केंद्र में नगर विमानन का ग्लाइडर उड़ते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पायलट समेत एक सहयोगी घायल हो गया, दोनों व्यक्ति को दुमका मेडिकल अस्पताल लाया गया, दुर्घटना में पायलट के सहयोगी की मौत हो गई ।

आपको बता दे कि दुमका हवाई अड्डा में नागर विमानन बिभाग का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित है जिसमे पायलट प्रशिक्षण कराया जाता है, शाम को ग्लाइडर प्रशिक्षण के दौरान पायलट के साथ उनके सहयोगी के रूप अभियंता उड़ान भर रहे थे इसी दौरान संतुलन खो जाने के कारण ग्लाइडर दुर्घटना हो गई, पायलट का नाम जे पी सिंह, मृतक अभियंता का नाम धर्मेंद्र सिंह है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट