सीपीएम का पदयात्रा पांचवे दिन भी रहा जारी

राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर

समस्तीपुर (बिहार) ।। विभूतिपुर में सीपीआईएम संगठन द्वारा संविधान बचाओ देश बचाओ नागरिकता बचाओ के तहत सीपीआईएम का पदयात्रा आज पांचवा दिन आलमपुर, माधोपुर, समर्था ,कल्याणपुर ,चकहबीब में पैदल चलते हुए सभी जगहों पर सभा हुई।

सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने एनआरसी, सी ए ए,NPR को देश के लिए खतरनाक बताया।

 इस काला कानून के माध्यम से गरीबों को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश मोदी सरकार कर रही है। हिटलर के रास्ते पर केंद्रीय सरकार तानाशाही कर रही है।

जनाधिकार से वंचित करने की मंशा को बेनकाब करेंगे। आजादी की लड़ाई में जिसकी कोई भूमिका नहीं  वह आज राष्ट्रवादी अपने आपको कहलाने में गौरव महसूस करता है । लेकिन आजादी में कुर्बानी देने वाले को देशद्रोही साबित करने में लगे हैं ।

 सभा को सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड सत्यनारायण सिंह महेश कुमार, विश्वनाथ महतो ,मिथलेश सिंह, श्याम किशोर कमल सिया प्रसाद यादव, एसएफआई जिला मंत्री  संतोष कुमार सिंटू, डीवाईएफआई नेता बबलू कुमार, विद्यानंद विद्यार्थी, जागेश्वर महतो राजेंद्र महतो, दिनेश महतो, भोला महतो, अफताब ने संबोधित करते हुए 25 फरवरी  2020 को जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष विशाल प्रदर्शन को सफल करने का आह्वान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट