आइसा कॉलेज इकाई कि बैठक हुई संपन्न

राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर

समस्तीपुर, ताजपुर ।। आईसा डॉक्टर एलकेवीडी कालेज इकाई का बैठक इकाई अध्यक्ष मोहम्मद जावेद के अध्यक्षता एवं निखत परवीन के संचालन में हुआ l 

वही अपने संबोधन में  प्रखंड सचिव जितेंद्र सहनी ने कहा कि कॉलेज में छात्र छात्राओं से नामांकन एवं पंजीयन और परीक्षा फॉर्म के प्रति कॉलेज में जमा करने में अवैध शुल्क लेने, पुस्तकालय से सिलेबस के अनुसार सभी छात्रों को डबल पुस्तक उपलब्ध कराने, नियमित वर्ग संचालन के सभी उपाय करने व शैक्षणिक गतिरोध दूर करने के सवाल पर हम आंदोलनरत रहे हैं और इसके निदान तक आंदोलनरत रहेंगे ।

वही बतौर पर्यवेक्षक जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि कैंपस में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए कर्मचारी एवं शिक्षकों का साथ सकारात्मक प्रयास की आवश्यकता है । नियमित वर्ग संचालन के लिए रूटीन सूचना पट पर प्रकाशित किया जाए । और पुस्तकालय प्रयोगशाला को दुरुस्त करते हुए छात्र छात्राओं के लिए मैगजीन पेपर एलसीडी युक्त कॉमन रूम को  छात्र- छात्राओं के लिए व्यवस्थित कर उपलब्ध कराई जाए ।

वही वर्ग में उपस्थिति के लिए छात्र अभिभावक का मीटिंग कराई जाए । ताकि वर्ग में छात्रों का उपस्थिति हो सके वही शैक्षणिक माहौल बनाने एवं छात्रों के शोषण के खिलाफ हमारा संगठन प्रतिबंध है । यदि छात्रों के समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आइसा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी ।

वहीं बैठक में उपस्थित छात्र संघ उपाध्यक्ष मो. इश्तियाक, मो. आरिफ रजा, मो. जावेद अकरम, मो. नदीम अख्तर, गौरव कुमार, विवेक कुमार, हर्षित आर्य, जिन्नत प्रवीण, मो. मुंतजीर तौहिदी, जहीर अहमद राही,  रुखसार बानो, कुलदीप कुमार, निखत परवीन इत्यादि थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट