सीपीएम का छठा दिन भी पदयात्रा रहा ज़ारी

राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर 

विभूतिपुर ।। सीपीएम संगठन के कार्यकर्ता के द्वारा संविधान बचाओ, देश बचाओ नागरिकता बचाओ अभियान के तहत NRC, CAA, NPR, पोखर पर बसे गरीबो के घर उजारी खिलाप CPIM के पदयात्रा कार्यक्रम के 6ठे दिन चकहबीब में शहीद जय कृष्ण सहनी के स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद केराई,मजकोठी, चकहोजा ,केराई पुल चौक,महिषी  चौक, बम्बैया चौक, पर सभा आयोजित किया गया।

सभा को CPIM राज सचिव मंडल सदस्य कामरेड अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान का शपथ लेकर प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी संविधान को तोड़ने पर लगे हुए हैं। लोगों की नागरिकता छीन कर लोगों को वोट देने का अधिकार से वंचित करना चाहते हैं सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर नौजवानों को गुमराह करते हुए आपसी भाईचारा तोड़ने पर लगे हुए हैं। देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता की रक्षा एवं नागरिकता को बचाने के लिए सीपीआईएम का संघर्ष जारी रहेगा।

 सभा को सीपीआईएम के जिला मंत्री रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार सत नारायण सिंह, शशिकांत झा, विश्वनाथ महतो, सिया प्रसाद यादव ,दिनेश पासवान, चंदेश्वर राय, भोला महतो ,एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सिंटू, बबलू कुमार, कृष्णमूर्ति, डॉक्टर बीडी सिंह, हीरालाल ठाकुर, बृजनंदन वर्मा , महिषी पंचायत के पुर्व मुखिया अमरेश कुमार  सहित कई लोगों ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता कॉमरेड शंकर सिंह, रघुनंदन सिंह ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट