मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बच्चो को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट

(जमुई) झाझा ।। अखिल भारतीय मरबाडी युवा मंच के 36वे स्थापना दिवस पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत को सफल बनाने आम जनों के साथ छोटे छोटे स्कूली बच्चो की भागीदारी अहम हो इसको लेकर बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच झाझा इकाई ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 36वां स्थापना दिवस के अवसर पर झाझा बाजार स्थित स्तरोन्नत मध्य विधायल में स्वच्छता अभियान चलाया।जिसका विधिवत उद्दघाटन झाझा शाखा अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यक्रम संयोजक मिथिलेश भालोटिया, अमन शर्मा, शुभम जलन, राजन केजरीवाल, अजय छापड़िया, राजेश सुल्तानिया, चंदन अग्रवाल, संजीव बंका के साथ साथ विद्यालय समिति के अध्यक्ष सुबोध केशरी तथा शिक्षक एवम शिक्षिका ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर संघ के सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया गया।इनलोगो ने बच्चो से कहा कि घर के कचरे को बाहर सड़क पर न फेककर कचरा पेटी में फेके साथ ही साथ खुले में शौच न करने की सलाह तथा घर के शौचालय को साफ सुथरा रखने , स्वच्छ वातावरण के के लिए घर के छत पर फूल पौधे लगाने, खाना खाने के पूर्व तथा बाद में साबुन अथवा हैंड वाश से कम से कम 30 सेकंड तक हाथ धोना आदि के बारे में बताया गया। साथ ही हैंड वाश से हाथ कैसे धोया जाय इसका डेमो भी दिखाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में दो कचरा पेटी, डेटोल हैंडवाश की पेटी तथाबच्चों को कलम और टॉफियां बांटी गई। कार्यक्रम का समापन बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलवा कर किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट