
सड़क दुर्घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रुप से घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 07, 2020
- 299 views
राकेश कु०यादव की रिपोर्ट
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। थाना क्षेत्र के सुरो ओझा टोल के समीप एनएच 28 पर एक स्वर्ण व्यवसायी सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रुप घायल हो गया । जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे स्वर्ण व्यवसायी नारेपुर वार्ड छ: निवासी मुंसी कुमार सोनी के परिजनों नें बताया कि वह रोज की तरह अहियापुर स्थित जेवर दुकान को बंद कर बाईक से वापस अपने घर आ रहा था । इसी क्रम में सुरो ओझा टोल के समीप एक अज्ञात वाहन नें पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया । जिसके कारण उक्त स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया । मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों नें उक्त घायल स्वर्ण व्यवसायी को ईलाज हेतु बछवाडा़ बाजार स्थित नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों नें अब घायल की स्थित खतरों से बाहर बताया है।
रिपोर्टर