शिवसेना ने ग्राम पंचायतों की समस्या को लेकर जिला कार्यालय अमहा में बैठाई जनसुनवाई
- Hindi Samaachar
- Feb 10, 2020
- 152 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा ग्राम पंचायतों की समस्या को लेकर जिला कार्यालय अमहा में जनसुनवाई बैठक करते हुए ग्रामीण जनों की सुनी समस्याएं इस बीच शिकायत को लेकर शिवसेना जिला कार्यालय में पहुंचे ग्राम पंचायत तेदुआ मौहरिया बंजारी कुकडीझर सहित कई और अन्य गांवों के ग्रामीण जन इस बीच इन सभी ग्राम पंचायतों के आमजन लोगों ने समस्या को सुनाते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में आज तक ना तो शौचालय का लाभ ना ही आवास योजना का लाभ ग्रामीण जनों को नहीं मिल पाया है अभी भी गरीब समुदाय के लोग इधर-उधर अपने कागजात लेकर भटक रहे लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है इस दौरान ग्राम वासियों ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायतों में आज तक ना तो शांति भवन बना है नाही सही तरीके से बिजली की व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था है साथो साथ मुख्य मार्ग को लेकर भी परेशान रहते हैं ऐसी स्थिति में जब ग्रामीण जनों द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों के पास अपनी समस्या को लेकर जाते हैं तो इस दौरान ग्राम सरपंच सचिव द्वारा तानाशाही दिखाते हुए भगा दिया जाता है एवं किसी प्रकार से योजनाओं का लाभ शासन प्रशासन का नहीं मिल पा रहा है इस बीच शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि इसके पूर्व ग्रामीण जन के साथ मिलकर शिवसेना द्वारा ग्राम पंचायत तेंदुआ एवं बंजारी पनवार सहित कुकुड़ीझर एवं शुकवारी बरम बाबा सहित कई और भी ऐसे अन्य ग्राम पंचायतें हैं जिनको लेकर ग्राम वासियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को भी इन सारी समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस कदम गरीब जनों के लिए नहीं उठाया गया इस बीच श्री पांडे ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायतों के भ्रष्ट सरपंच एवं सचिव सहायक सचिव सहित भ्रष्टाचार की भी जानकारी शिवसेना के ग्राम पदाधिकारियों सहित जिला पदाधिकारियों ने भी जिला प्रशासन को सूचित किया एवं पुख्ता सबूत के साथ ज्ञापन सौंपा लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कड़ा कदम इन भ्रष्टाचारियों के ऊपर नहीं उठाया गया ऐसी स्थिति में श्री पांडे का कहना है कि जैसे जिले के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार तरीके से मिलकर स्वयं गरीब जनों का अधिकार आहरण कर रहे हो लेकिन हम शिवसैनिक चुप नहीं बैठेंगे हम पूर्ण प्रयास करेंगे कि इन गरीब जनो के हाक का अधिकार दिलवा सके साथो साथ चाहे जिले के अधिकारी हो या ग्राम पंचायत अंचल के अधिकारी हो शिवसेना जिला इकाई द्वारा किसी भी प्रकार से बक्सा नहीं जावेगा एवं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिवसेना द्वारा कड़ा कदम उठाया जावेगा इसके लिए भले ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े हम हर प्रकार से कोशिश करेंगे कि गरीबों के हक का अधिकार दिलवा सके ना खाएंगे ना खाने देंगे और ना ही सोएंगे ना सोने देंगे भले ही हमें आर-पार की लड़ाई लड़ना पड़े हम लड़ेंगे लेकिन किसी भ्रष्टाचारी को बक्सेगे नहीं। इस बीच समस्त ग्राम वासियों की जन सुनवाई करते हुए सभी की समस्याओं के निराकरण हेतु शिवसेना जिला इकाई द्वारा फैसला लिया गया कि शिवसेना द्वारा हर रविवार को सुबह के 11 बजे जिला कार्यालय में आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की जावेगी इस दौरान जिले के हर ग्राम पंचायत सहित नगर की समस्याओं के निराकरण हेतु शिकायत दर्ज कर जिले के आला अधिकारियों से शिवसेना संगठन द्वारा कार्य करवाया जाएगा ऐसी स्थिति में अगर जिला अधिकारियों द्वारा कार्य को सक्रियता पूर्वक नहीं किया जाता है तो शिवसेना जिला इकाई द्वारा कड़ा विरोध करते हुए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी आए दिन मोर्चा खोला जावेगा
इस बीच जनसुनवाई में मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी संतोष जयसवाल शिवसेना युवा मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह चौहान शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा युवा सेना कोषाध्यक्ष लाला वर्मा शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना सक्रिय सदस्य रामदरश गोस्वामी हरिशंकर दुबे शहीत कई शिवसैनिक मौजूद रहे ।
रिपोर्टर