हमारा देश हमारा संविधान बापूधाम से गाँधी मैदान कार्यक्रम का आयोजन

जमुई ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट 

मुंगेर ।। आज पुरे देश मेंड CAA, NRC, NPR के विरोध की आग फैली हुई है पुरे देश में लोग इस बात को लेकर अपने अपने तरीके से ऐतेजाज कर रहे है । इस को लेकर बिभिन्न राजनितिक पार्टियाँ भी देश बचाओ, संबिधान बचाओं को लेकर आंदोलन कर रहे है, इसी को लेकर सी0 पी0 आई0 के डॉ0 कन्हैया कुमार जन गण मण यात्रा पर निकले हुए है कई जिलों की यात्रा के बाद आज ये मुंगेर पहुंचे और मुफस्सी थाना क्षेत्र केहजी सुब्हान मैदान में सभा को सम्बोधित किया । इस कार्यक्रम का आयोजन मुंगेर कोऑर्डिनेशन कमिटी की ओर से कराया गया जिसकी अध्यक्षता सी0पी0आई0 के जिला सचिव दिलीप कुमार ने की और मंच संचालन तारिक अनवर ने की ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार(कदवा)के कांग्रेस विधायक डॉ0 शकील अहमद,AISF के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड विश्वजीत मौजूद थे । इस मौके पर सी0 पी0 आई0 के डॉ0 कन्हैया कुमार ने अपने सम्बोधन भासन में भाजपा की केन्द्र सरकार को आड़े हांथो लिया और कहा हम ने इस आंदोलन की शुरुआत ३० जनवरी को बापू के बलिदान दिवस पर बापू के धाम से शुरुआत की है और पटना के गाँधी मैदान में 27 फरबरी को समाप्त होगा । डॉ0 कन्हैया कुमार ने कहा जन गण मण यात्रा का नैरा है "हमारा देश हमारा संविधान बापूधाम से गाँधी मैदान" ये जन गण मण यात्रा पटना के गाँधी मैदान पहुँच कर एक रैली में तव्दील हो जायेगा, अपने सम्बोधन में मुंगेर वासियों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पटना के गाँधी मैदान पहुंचने की अपील ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट