वर्तमान विधायिका सावित्री देवी ने सड़क का किया शिलान्यास


जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सोनो से संवाददाता संजीत कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। सोनो प्रखंड के अंतर्गत सोमवार को राजद विधायिका सावित्री देवी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुरावा गाँव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत R E O पथ से कुरावा गांव तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायीका ने कहा कि मेरे विधायक बनने से पुरे चकाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्य सड़क से गांव तक जाने के लिए सैकड़ों सड़कों समेत सामुदायिक भवन छतदार चबूतरा जैसे दर्जनों योजनाओं को ग्रामीणों के बीच में उतारा हूं, मौके पर ग्रामीणों ने विधायका  से  इंदिरा आवास की मांग भी की , उन्होंने कहा कि आप सभी अपने पंचायत के इंदिरा आवास सहायक से मिलकर इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में अपना नाम लिखवा लें, अगर उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो मुझे जानकारी दें मैं आप लोगों की मदद करूंगा, इस मौके पर उपस्थित  राजद नेता विजय शंकर यादव पूर्व जिला परिषद सदस्य पोषण प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष शुकदेव यादव, चुन्नु यादव,बास्की यादव, शशि भूषण गुप्ता, चंद्रदेव यादव, अयोध्या यादव, मथुरा यादव, मितन यादव, विनोद यादव, लाल गुप्ता ,सुखदेव साह, अर्जुन साह, लखन साह, गुंडू साह, समेत राजद कार्यकर्ता मौके पर काफी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट