
जब्त बाइक को सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता ने की छोड़ने की पैरवी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 11, 2020
- 314 views
झारखंड, देवघर ।। सोमवार को वाहन जांच के क्रम में बीग बाजार के समीप यातायात पुलिस की पुलिस की ओर से लगाए गए जांच के क्रम में एक नाबालिक युवक द्वारा जब्त किए बाइक को छोड़ने के लिए सत्ता का रौब दिखाते हुए जांच स्थल पर पहुंचकर जब्त किए गए एक बाइक को छोड़ने की बात कही। इस पर बात नहीं बनता देख नयी स्कारपियो वाहन से पहुंचे एक सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता ने यातायात पुलिस के एएसआई को डीटीओ फिलयुस बारला से बात करने की बात कहते हुए अपना मोबाइल फोन एएसआई को थमा दिया। जिसके बाद उन्होंने एएसआई को फोन पर ही नियमों का हवाला देते हुए बाइक को जब्त करने और 25 हजार रुपया जुर्माना करने का निर्देश दिया। जिसके बाद यातायात पुलिस का रवैया सख्त हो गया और बाइक को जब्त कर यातायात थाना लाया और नगर थाना के हवाले कर दिया। सत्ता के घमंड में चूर व डीटीओ के निर्देश अंजना सत्ताधारी दल के एक चर्चित कार्यकर्ता निराश होकर वापस लौट गए। बताया जाता है कि यातायात पुलिस सोमवार को बीग बाजार के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी क्रम में शाम 5 बजे के आसपास बाइक संख्या जेएच 04ए-6578 को एक नाबालिक द्वारा बिना हेलमेट चलाया जा रहा था। जिसमें उसके तीन अन्य दोस्त भी सवार थे। जांच के दौरान कागजात व लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखाया और इसकी जानकारी सत्ताधारी दल के चर्चित कार्यकर्ता को दी। जिसके बाद उन्होंने बीग बाजार के पास पहुंच कर बाइक को छोड़ने के लिए पैरवी की जो उन पर उलटा पड़ गया और मामले को तूल देने के बजाए उलटे पाव लौट जाने में ही अपनी भलाई समझी। फिलहाल इस घटना की चर्चा शहर के लोगों की जूबान पर हो रही है।
रिपोर्टर