बिजली तार गिरने से 3 से 4 घंटा बाधित रहा रेल परिचालन

जमुई लोकसभा ब्यूरो चीफ धीरज कुमार सिंह के साथ अवधेश सिंह की रिपोर्ट

जमुई ।। रेलवे स्टेशन डाउन लाइन पर ओवर ब्रिज के पोल  संख्या 391/11 और 391/13 के बीच  25000 केवी बाला तार टूटने के कारण अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 3:30 घंटा फंसी रही । जिसके कारण यात्रियों को हुई परेशानी पूछने पर पता चला कि हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस 6:21 में जमुई स्टेशन पर आई थी और 6:23 मे खुल भी गई, लेकिन स्टेशन से हाफ किलोमीटर के अंदर ही 25000 केवी के रेलवे का तार टूटने के कारण अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे रुकी रही। वहीं यात्रियों को बिना पानी और सुविधा के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आनन-फानन में तुरंत मोकामा और झाझा के टी आर डी के स्पेशल टीम ने आकर तुरंत मरम्मत कर ट्रेन को 3 घंटा के बाद सुचारू रूप से 9 बज कर26 मिनट पर परिचालन शुरू किया गया।

 हावड़ा अमृतसर मे फंसे रहने के कारण  डाउन में मोकामा बैधनाथ धाम पैसेंजर मननपुर में फंसी रही ,तो शताब्दी एक्सप्रेस मनकठा् में फंसी रही।सभी ट्रेन करीब 2 से 3 घंटा तक बाधित रही। जिससे  यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट