जिले के पतनेश्वर मंदिर से निकली भव्य शोभा कलश यात्रा कलश शोभायात्रा के साथ ही अखंड रामधुन यज्ञ शुरु ।

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार  की रिपोर्ट  

जमुई   बरहट ।। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड स्थित पतनेश्वर मंदिर से भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में जिले  के खैरमा ,कटौना ,मलयपुर,पतौना सहित लखीसराय और आसपास के क्षेत्रों के 1100  कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा  पत्नेश्वर मंदिर से निकलकर  किउल नदी के बंदरी दाह से पूरे वैदिक विधि विधान के साथ जल लेकर ढोल नगाड़े डीजे बाजा के साथ निकाली गई ।जो मलयपुर काली मंदिर तक पहुंची।  मंदिर का परिक्रमा कर  कलश यात्रा  पुनः  खैरमा गांव का परिभ्रमण करते हुए  मंदिर की परिक्रमा  के करके  मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुई।  मलयपुर के पुजारी  नीरज पंडित  के संरक्षण में कलश शोभायात्रा निकाली गई । मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय व उनकी पत्नी यजमान की भूमिका में देखी गई। कलश यात्रा पश्चात  सभी महिला व कुंवारी कन्या का पैर धुलाई की रस्म अदा की गई । पश्चात् शरबत पानी पिला कर और खीर के प्रसाद के साथ यात्रा का समापन किया गया। मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कलश यात्रा की शुरुआत 5 साल  से लगातार करते आ रहे हैं यह छठा साल कर रहे हैं इसके साथ ही अखंड रामधुन यज्ञ की शुरुआत हो गई है । 

   11 फरवरी से  22 फरवरी तक चलेगा अखंड  रामधुनी यज्ञ -

  पुजारी राजीव पांडेय ने बताया अयोध्या के आचार्य की देखरेख में रामधुनी यज्ञ संपन्न होगा जो 11 फरवरी से शुरू होकर  22 फरवरी तक चलेगा।  यज्ञ के लिए कई टीम  मंदिर पहुंच चुकी है । उन्होंने बताया कि शिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर में रामकथा का भी आयोजन  किया जाएगा जो 13 फरवरी से शुरु होकर 19 फरवरी तक संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक  होगी। अयोध्या  के वैदेही आश्रम की  विदुषी   सुश्री जया किशोरी जी के द्वारा राम कथा प्रवचन आयोजित होगी।  21फरवरी को महाशिवरा

का भी आयोजन  किया जाएगा जो 13 फरवरी से शुरु होकर 19 फरवरी तक संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक  होगी। अयोध्या  के वैदेही आश्रम की  विदुषी  गया सुश्री जया किशोरी जी के द्वारा राम कथा प्रवचन आयोजित होगी।  21फरवरी को महाशिवरात्रि  के दिन भव्य रुप से ढोल नगाड़े के साथ बाबा की बारात निकलेगी जो मंदिर परिसर से निकलकर खैरमा, मलयपुर ,कटौना का परिभ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में जाकर समाप्त होगी। उन्होंने जिले वासियों सहित सभी श्रद्धालुओं से अखंड रामधुनी यज्ञ एवं बाबा के बारात में शामिल होने की अपील किया। इस शोभा कलश यात्रा में मल्लेपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था वही एस आई शिव कुमार सिंह और महिला फ़ोर्स और बिहार पुलिस के जवान भी लगाए गए थे कलश यात्रा में  जमुई के पूर्व विधायक  अजय प्रताप,  भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा नेता विकास सिंह, विनय पांडेय, हिमांशु सिंह , अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के आचार्य सुरेंद्र सिंह , जिला संयोजक नीतीश साह,  सतीश कुमार,  राहुल भवेश,  गौरव सिंह,  जितेंद्र सिंह , शंभू गुप्ता ,पंचानंद बाजपेई सहित  सैकड़ों की संख्या में  लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट