रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

गुड्डू कुमार के साथ चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


चकाई ।।  प्रखंड के प्रसिद्ध सरौन काली मंदिर परिसर में आज दिनांक 12 फरबरी से प्रारंभ हो रही 11दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह यज्ञ के आयोजन को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई कराई गई है साथ ही परिसर को केसरिया झंडे से पाट दिया गया है। यज्ञ को लेकर मंच पंडाल। आदि का निर्माण कराया जा रहा है।


यज्ञ को भव्य बनाने के लिए दर्जनों मजदूर प्रतिदिन कार्य मैं दिन रात जुटे हुए हैं। तैयारी की देखरेख के लिए आयोजन समिति के।हरि किशोर चौधरी, विशन देव राय, थानू यादव, रामरक्षा पांडे, तपसी पांडे, दशरथ पांडे, सूली राय, लगातार कार्य में जुटी हुई है।



 यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ में काशी के। कथावाचक विद्यासागर जी महाराज, भागलपुर की मानसा मर्मज्ञ अर्चना कुमारी एवं वाराणसी से अंजनीशरण शास्त्री भक्तों को अपनी कुशल वाणी से भक्तिरस को सरोवर करेंगे ।इसके अलावा पटना के हरिशंकर प्रसाद और अवधेश अलबेला की टीम कार्यक्रम पेश करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट