
झाझा पुलिस ने फिर पकड़ी शराब
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 15, 2020
- 400 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार के साथ झाझा विघानसभा से अशोक कुमार की रिपोर्ट
(जमुई) झाझा ।। जहां सरकार शराब मुक्ति का बराबर लंबे-लंबे वादे कर रहे हैं वही शहर हो या गाँव शराब का लगातार धड़ल्ले से बिक्री चल रही है एक मामला झाझा थाना के अंतर्गत दिनांक 14/02/2019 को आया ।
गस्ती कर रहे झाझा थाना के एएसआई शहंशाह खान ने बताया कि गस्ती के कर्म में एक व्यक्ति जिनका नाम मोहम्मद नौशाद पिता स्वर्गीय नूर मोहम्मद शाकीन लोगाय खुलेआम सड़क पर देसी शराब पीकर हंगामा खड़ा किए हुए था थाना के सुरक्षा बल के साथ झाझा के एएसआई शहंशाह खान ने जब उनकी जांच मशीन से की तो जांच का परिणाम 372 एमजी 100 एम एल पाया गया। विधिवत मोहम्मद नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया नौशाद अंसारी लोंगाय गांव का रहने वाला है इस केस की जांच एएसआई विजय कुमार के हाथों में दिया गया ।
रिपोर्टर