
बख्तियारपुर के भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, राजनीत में अभी बच्चे हैं,
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 16, 2020
- 389 views
बिहार ।। बख्तियारपुर के भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, राजनीत में अभी बच्चे हैं, ये जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, उपमुखिया बनने से पहले और बाद तक राजद के एक कार्यकर्ता के रूप में पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव का पिछलग्गू बने फिरते थे, इन्हें श्यामनंदन कुमार यादव ने राजद के किसान प्रकोष्ठ के बख्तियारपुर प्रखंड का अध्यक्ष बनाया था बाद में चलकर ये कांग्रेस पार्टी में चलेगये पर वहाँ टिकट नहीं मिला तो फिर राजद में ही आ गये उसके बाद भाजपा में शामिल होकर टिकट लिया और विधायक बने, और ये भाजपा की चमचागिरी कर रहे हैं, साक्षर मात्र इनकी योग्यता है जिन्हें बिहार की चौहद्दी मालूम नहीं है, और बात बड़े बड़े करते है, लूट झूठ इनकी खेती रही है, आजतक क्षेत्र में एक भी विकास का कार्य नहीं किया, सिर्फ भाजपा पार्टी कोष का दुरुपयोग करते हैं इनकी छवि साफ सुथरी खुद नहीं है कई जघन्य अपराध की कांड दर्ज है इनके ऊपर, इस बार क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है इनकी हार सुनिश्चित है, ये सिर्फ लालू जी तेजस्वी जी पर अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं, इन्हें मालूम है कि इस बार यहाँ से चुनाव नहीं जितेंगे, ये जिस यादव समाज से आते हैं उनको तो गाली देते ही हैं उच्च जाति के लोगों को भी पीठ पीछे अनाप शनाप बोलते रहते है, इनके कार्यकलाप से बहुत जल्द क्षेत्र के लोगों का जी भर गया है, श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद बिहार
रिपोर्टर