लोक जनशक्ति पाटी के द्वारा चला सदस्यता अभियान।

जमुई लोकसभा से ब्यूरो चीफ धीरज कुमार के साथ अवधेश सिंह की रिपोर्ट  

 

जमुई ।। लोकसभा के सिकंदरा विधानसभा के अनेक पंचायतों  में लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्यता अभियान दलित सेना के प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान जी के नेतृत्व में  चलाया गया।।. जिसमें  हजारों हजार की संख्या में  महिलाएं पुरुष  एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर पार्टी के प्रति आस्था प्रकट करते हुए और पार्टी की बढ़ती जनाधार एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के कार्यों  को देखते हुए  पार्टी के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया । सुभाष जी लोगो को बताया कि  आगामी 14 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोजपा की "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट"विशाल रैली का आयोजन हो रहा  जिसमें लोगों से अपील किया गया के लाखों लाख की संख्या में पहुंचकर इस विशाल रैली को सफल बनावे ,,इस सदस्यता अभियान में सुभाष जी के साथ साथ युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव वाई पी सुमन जी, रजनीश जी एवम् अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट