
भारत बंद को लेकर अलर्ट पर बिहार, सभी डीएम और एसपी को जारी हुआ आदेश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 22, 2020
- 298 views
(मुंगेर)से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
पटना ।। 23 फरवरी को भारत बंद है। इस बार भारत बंद की घोषणा भीम आर्मी की तरफ से की गई है। भीम आर्मी सु्प्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को लेकर विरोध कर रही है। आरक्षण को लेकर हाल में ही सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था। इसके बाद ही भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर ने 23 फरवरी को भारत बंद की घोषणा की। इसे लेकर अब पूरे बिहार में अलर्ट कर दिया गया है। अलर्ट से संबंधित एक आदेश बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच की तरफ से जारी किया गया है। दरअसल, भीम आर्मी के तरफ से बुलाए गए भारत बंद को अब तक ऑल इंडिया बहुजन कॉडिनेशन कमिटी से जुड़े 31 समाजिक संंगठनों का समर्थन अब तक मिल चुका है । ये सभी आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन में पहले से एक साथ काम कर हैं. इनके भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल चुका है.भारत बंद के दौरान सतर्कता जरूरी है. पब्लिक को परेशानी न हो, इस बात का ख्याल प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को रखना होगा. सरकारी संपत्ति को नुकसान न हो, किसी प्रकार की तोड़फोड़ की घटना न हो. इस बात भी ध्यान रखना होगा.स्पेशल ब्रांच के इनपुट पर बिहार पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ एक ओदश जारी किया गया है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों के डीएम और एसएसपी व एसपी को पूरी तरह से भारत बंद के दिन सतर्कता बरतने को कहा गया है ।
रिपोर्टर