टीआरपी नारायण हेरिटेज स्कूल के तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक। सुमित कुमार सिंह

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट

जमुई  ।।  टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल के तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह में जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हुए। वहां उन्होंने विद्यार्थी समाज का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि मेरी समझ में यह स्कूल अवश्य उच्च आदर्श को स्थापित करेगा, क्योंकि यह यह एक आदर्श मां-बाप की विरासत का वाहक है। विद्यालय के संस्थापक महोदय ने पिता त्रियोगी नारायण और मां रमा देवी जी की विरासत अर्थात, हेरिटेज को केंद्र में रखकर टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल की स्थापना की है। उनकी विद्यालय के प्रति इतनी पवित्र भावना और जुड़ाव है तो निश्चय ही यह उच्च मानदंड का प्रतीक बनेगा। मातृ-पितृ भक्त हमेशा सफल होते हैं। इस भक्ति से बढ़कर कुछ नहीं है। इस स्कूल के नाम में ही सबकुछ समाहित है। मुझे उम्मीद है कि स्कूल उच्चतम शैक्षणिक आदर्श को भी प्रतिस्थापित, प्रतिष्ठित करेगा। जिले के गरीब परिवार से आने वाले मेधावी बच्चों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करें। यह मेरा

व्यक्तिगत आग्रह है। विद्यादान, शिक्षादान को लक्ष्य बनाएं, अर्थ, मान, यश स्वतः प्राप्त होंगे। कीर्ति निश्चय ही कदम चूमेगी। विद्यालय के



चेयरमैन अमरेन्द्र कुमार अत्री जी के पिताजी स्वर्गीय त्रियोगी नारायण बाबू और माताजी स्वर्गीय रमा देवी जी के तैल चित्र पर पुष्पंजली अर्पित कर उनके प्रति उन्होंने अपनी श्रद्धा निवेदित किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुमित , विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बनानी , पप्पू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक गण मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट