खेल का शुभारंभ संतोष पासवान जिला परिषद उपाध्यक्ष

 झारखंड देवघर 


स्टार लेबल क्रिकेट टूर्नामेंट बलथर मैं जसीडीह ने बैंगनी को 110 रन से हराया बैंगनी ने टॉस जीता और जसीडीह को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण क्या निर्धारित  20 अभय में 277 रन का विशाल स्कोर बैंगनी के पक्ष में रखा जवाब में जसीडीह की ओर से रंजीत ने 77 रन बनाए मोनू ने 9 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी बनाया आज का मैन ऑफ द मैच मोनू को यामाहा शोरूम बिट्टू चौधरी के तरफ से दिया गया फाइनल विजेता को नगद 21000 रुपैया और एक आकर्षक कब उपविजेता को 11,000 और एक आकर्षक कप दिया गया मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री संतोष पासवान डी नेशनल क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के चेयरमैन श्री विमल कुमार निर्देशक रामदेव यादव सोनू कुमार चौधरी मोहनपुर थाना प्रभारी यशवंत कुमार जिला परिषद के भावी उम्मीदवार श्री प्रसाद यादव केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्यक्ष पप्पू सेना अध्यक्ष पप्पू भारती युवा सेना के संगठन अध्यक्ष विक्रम राठौर दुर्गेश कुमार राकेश कुमार बलथर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव पंचायत समिति मोहम्मद इरफान अनूप जा सुनील यादव स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष कालीचरण ठाकुर उपाध्यक्ष अनिल यादव हिमांशु यादव तारकेश्वर ठाकुर मोहम्मद जकी मोहम्मद शमी मोहम्मद आलम प्रकाश राय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट