
बहनोई के साथ बाइक चलाना सीख रही साली गिरने से हुई जख्मी
- Hindi Samaachar
- Mar 09, 2020
- 257 views
शीशगढ़ ।। कस्वा के मोहल्ला नूरी मस्जिद निवासी मन्तशा पुत्री अब्दुल माजिद उम्र 13 वर्ष दो दिन पूर्व अपने बहनोई रईस अहमद निवासी ग्राम मैतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर के साथ शीशगढ़ बहेड़ी रोड पर बाइक चलाना सीख रही थी कि अचानक बाइक असंतुलित होकर गिर गई जिससे बाइक सीख रही किशोरी के पेट मे लकड़ी घुस गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई परिजन आनन फानन इलाज को पहले कस्वा में ही ले गए कस्वा के डॉक्टरों के हाथ खड़े करने पर परिजन किशोरी को इलाज के लिये बरेली के निजी अस्पताल में ले गए ,निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज किशोरी की मौत हो गई ।मृतका के दो भाई व 6 बहने हैं मृतका 4 बहनों व एक भाई से छोटी थी ।किशोरी की मौत के वाद परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने वताया कि उन्हें दुर्घटना के वारे में कोई जानकारी नहीं है न ही किसी ने कोई सूचना दी है ।
रिपोर्टर