
भिवंडी मनपा आयुक्त ने नारली तलाव और शांतिनगर की स्कूलों का किया निरीक्षण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 09, 2025
- 335 views
शौचालय, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति सहित भौतिक सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर, उपआयुक्त श्री बालकृष्ण क्षिरसागर और प्रशासन अधिकारी सौदागर शिखरे ने मनपा क्षेत्र के नारली तलाव और शांतिनगर स्थित शालाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल भवनों की स्थिति, शौचालय, स्वच्छता व्यवस्था, और विद्युत आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को शीघ्र सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त सागर ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि सभी स्कूलों की प्राचार्यों की एक संयुक्त समिति बनाई जाए, जो सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर नियमित रूप से फॉलोअप करे। इस अवसर पर विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की हाजिरी और शालेय अभिलेखों की भी गहन जांच की गई। सभी शिक्षकों को डिजिटल क्लासरूम का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने और विषयवार तथा कक्षा अनुसार समयसारणी तैयार करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।प्रशासक ने विशेष रूप से यह भी निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में कक्षाएं, शौचालय और संपूर्ण परिसर की नियमित दैनिक सफाई सुनिश्चित की जाए, जिसकी निगरानी संबंधित प्रभाग अधिकारी करेंगे।यह निरीक्षण भिवंडी मनपा द्वारा शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्टर