
भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष महावीर जैन के जन्मदिन पर रेलवे स्टेशन पर बंटे हजारों मास्क
- Hindi Samaachar
- Mar 18, 2020
- 263 views
पालघर ।। भाजपा के उत्तर भारतीय कद्दावर नेता व बोईसर मंडल अध्यक्ष, व्यापारी प्रतिष्ठान बोईसर के अध्यक्षव सामाजसेवी कार्यकर्ता महावीर जैन सोलंकी की 50वीं जन्मवर्षगांठ बड़़े सादगी के साथ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मनाई।
जीवन के स्वर्ण जयंती वर्ष में पदार्पण कर चुके महावीर जैन ने संवाददाताओं को बताया कि विश्व में भयानक स्थिति को लेकर पहुंची कोरोना वायरस से बचाव व लोगों को सामुहिक कार्यकमों में सम्मिलित होने के दुष्परिणाम के मद्देनजर इस वर्ष जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सारे राजनीति एवं परिवारीक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये है।
बोईसर मंडल भाजपाईयो की ओर से भाजपा नेता का जन्मदिन बड़े सादगी से लोगों को भयावह होता जा रहा करोना वायरस बचाव के मद्देनजर मंगलवार शाम रेलवेस्टेशन पर सुरक्षा को लेकर प्रवाशियों में हजारों मास्क तथा सेनेट्राईजेशन कीट्स की हजारों बोतलें बांटी गयी जिससें लोगों को इस वायरस से रोकथाम मिल सके।
इस अवसर पर बोईसर रेलवेज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के अर्चना वाणी,रंजना किशोर संखे,अंकुर राऊत, जितेंद्र पप्पू संखे सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर