शिवसेना ने संजय गांधी कॉलेज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं सामान्य छात्रावास खुलवाने को लेकर कलेक्टर से की मौत सौंपा ज्ञापन

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा संजय गांधी कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने को लेकर एवं संजय गांधी कॉलेज के बगल में बने सामान्य छात्रावास खुलवाने को लेकर मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर डीपी बर्मन को सौंपा ज्ञापन

इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि जिले का एक ही मात्र माना जाने वाला सरकारी कॉलेज संजय गांधी की भूमि पर आए दिन अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है कुछ महीने पूर्व जिला प्रशासन द्वारा कालेज की भूमि को लेकर सक्रियता दिखाते हुए भूमि खाली करवाई गई थी जिसमें कालेज की भूमि पर जो गरीब परिवार रह रहे थे उनके घरों को उजाड़ा गया था लेकिन संजय गांधी की जमीन पर कॉलेज के ही कुछ कर्मचारियों द्वारा एवं और भी कई सरहंगो के द्वारा कब्जा किया गया है लेकिन जिला प्रशासन मौन बैठा हुआ है ऐसी स्थिति में प्रतीत होता है कि कानून सिर्फ गरीबों के लिए बनाया गया है ना कि अमीरों के लिए शासन प्रशासन की लापरवाही की वजह से आने वाले दिन में संजय गांधी कॉलेज की 63 एकड़ भूमि पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद होता नजर आ रहा है एवं आए दिन कालेज की भूमि पर और भी अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है निजी मकान बनाए जा रहे हैं लेकिन प्रशासन मौन बैठा हुआ है कालेज प्रशासन द्वारा इस शिकायत को लेकर कई बार जिला कलेक्टर को जानकारी दी गई लेकिन जिला कलेक्टर ने किसी प्रकार का कड़ा कदम नहीं उठाया है ऐसी परिस्थिति में कल के लिए अगर जिले में कोई छात्र यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी तो जब कालेज की भूमि नहीं रहेगी तो कहां से कॉलेज यूनिवर्सिटी बन पाएगी इस बीच श्री पांडे ने जानकारी दी कि संजय गांधी कॉलेज के बाजू में बने सामान्य छात्रों के छात्रावास का लाभ नहीं मिल पा रहा है एवं निर्माण कार्य कंप्लीट होने के बावजूद भी जिले के दूर-दूर से आने वाले छात्रों को मजबूरन निजी कमरे का इस्तेमाल करना पड़ रहा है ऐसी परिस्थिति में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी हो रही है जिसको लेकर आज जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि जल्द से जल्द संजय गांधी कॉलेज के बगल में बने छात्रावास को चालू करवाया जाए एवं पूर्णरूपेण छात्रों को सामान्य छात्रावास का लाभ दिया जाए

इस बीच ज्ञापन सौंपने में मौजूद रहे जिलाध्यक्ष विवेक पांडे जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला जिला महामंत्री आशीष मिश्रा विधानसभा प्रदीप विश्वकर्मा छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा छात्र कोषाध्यक्ष मोहित चौहान छात्र धीरज मिश्रा जीत बघेल सहित कई छात्र शिवसैनिक रहे मौजूद


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट