
अपहरण हुए युवक, ग्रामीणों ने थाने के विरोध में एनएच 333 को किया जाम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 20, 2020
- 282 views
.बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई झाझा ।। घटना 17 मार्च की है झाझा से ओटोटेंम्पु को बुक कर बेलहर ले जाने के क्रम में टेंम्पु ड्राइवर को गायब हो जाना लोगों को चकित कर रहा है लगता है युवक का अपहरण हुआ है, परिजनों द्वारा सोनो थाना और बेलहर थाना में प्राथमिकी 18 तारीख को ही दर्ज करा दिया गया था लेकिन अभी तक टेंपो ड्राइवर का कोई पता नहीं चलने के कारण घरवाले परेशान होकर प्रशासन के विरुद्ध झाझा कर्पूरी ठाकुर चौक पर नेशनल हाईवे 333 को जाम कर दिया, मौके पर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान अपने दल बल के साथ पहुंचे और करीब एक से डेढ़ घंटे के मशक्कत के बाद जाम छुड़ाया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला 17 मार्च को लहरनीयाटांड, भिठरा, थाना सोनो निवासी दिनेश यादव पिता बलदेव यादव अपने टेंपो नंबर बीआर 46 पी 2539 को बसमता( बेलहर) ले जाना था वही के कोई पैसेंजर ने टेंपो को रिजर्व किया था, उसे 12:00 बजे दिन में बसमता (बेलहर) पहुंचना था, दिनेश यादव की पत्नी निर्मला देवी सोने थाना में केस दर्ज कर बताया की दिनेश यादव से बात फोन पर हो रही थी दिनेश यादव ने बताया 1:30 बजे बजे वसमत बेलहर पहुंचाकर लौट आऊंगा लगभग 3:00 बजे तक वह संपर्क में रहें उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ फोन में रिंग होता था लेकिन कोई रिसीव नहीं कर रहा था डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया शाम करीब 6:00 बजे लगभग 45 सेकंड दिनेश यादव की पत्नी निर्मला देवी का फोन से संपर्क हुआ था अब दोनों में क्या बात हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है, फोन में दिनेश यादव से संपर्क हुआ या कोई और से इसकी जानकारी किसी को नहीं है, आज डीएसपी भास्कर रंजन निर्मला देवी को आश्वासन दिया कि जल्दी ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा . मौके पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने लौगों को समझाते हुए जाम को तोड़वाया
रिपोर्टर