
एक्सीडेंट में बाल-बाल बचा युवक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 23, 2020
- 371 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। 22 मार्च 2020 की सुबह लगभग 6:30 बजे अपने बच्चे की दवा लेकर लौट रहे कुलदीप मंडल पिता भोला मंडल उम्र लगभग 26 वर्ष को एक ट्रक जिसका नंबर WB 37 D 6342 ने ठोकर मार दी जिसमें कुलदीप मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, बताया जाता है झाझा की ओर से तीव्र गति से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मोटर साइकिल से आ रहे कुलदीप यादव को पीछे से ठोकर मारा जिससे मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक खुश किस्मत था जो उस धक्के के कारण सड़क के किनारे जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई नहीं तो ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत भी हो सकती थी, ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल रेफरल हॉस्पिटल झाझा लाया गया, बताया जा रहा है एक्सीडेंट के समय कुलदीप यादव के सिर मैं काफी चोट आई और उसके सिर और मुंह से काफी खून गिरा जिससे वह अचेत अवस्था में पहुंच गया कुलदीप यादव की स्थिति काफी गंभीर है, आज जनता कर्फ्यू होने की वजह से झाझा रेफरल अस्पताल ने एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं मिली कारण सभी एंबुलेंस फील्ड में निकले हुए थे ।
रिपोर्टर