कोरोना की जांच की व्यवस्था झाझा में नहीं - गौरव सिंह राठौड़

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। जनता कर्फ्यू के मद्देनजर समाजसेवी कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौर अपने स्तर से झाझा नगर के विभिन्न वार्डों में घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया एवं उन्हें किसी प्रकार का कोई कोरोना से ग्रसित संगीध पीड़ित नहीं मिला स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा श्री राठौर को फोन कर सूचना दिया गया कि सोहजाना मोड़ बस्ती में एक संगिध नजर आ रहा है उसे जांच कराया जाए धर्म यादव नामक युवक जो हाल ही में दिल्ली से होकर आया है।वही श्री राठौड ने मामले पर सदर अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र सिंह से बात कर इस बात को रखा गया उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच टीम पहुंच गई है और हमारी ओर से हर स्तर से इसको लेकर ठोस पहल की जाएगी।हालांकि जब गौरव सिंह राठौड़ अस्पताल प्रबंधक से बात कर जानना चाहा कि ऐसे लोगों को जांच पड़ताल हेतु क्या सुविधा उपलब्ध है तो उनहोने सीधे तौर पर यह कहा कि हमारे यहाँ ऐसे वायरस की पुष्टि हेतू कोई उपकरण नहीं है तो ऐसे में मरीज को सीधे भागलपुर भेजा जाऐगा।फिलहाल मरीज को लोक डाउन कर दिया गया है एवं दवाई दे दी गई है तथा नजर बनी हुई हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट