जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए पूर्व विधायक सुमित सिंह ने आम लोगों का जताया आभार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 23, 2020
- 431 views
पटना ।। कोरोना वायरस से दुनिया के 145 देशों में दहशत का माहौल है. इससे भारत में अबतक 7 लोगों की मौत हो गयी है. इस मामले को लेकर बिहार में एहतियात के तौर पर कई कदम उठाये गए हैं ।
स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहाल, होटल, पार्क और जू को बंद कर दिया गया है. आज बिहार सरकार की ओर से पुरे बिहार में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गयी है. जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि बिहार के सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है ।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है. सुमित सिंह ने कहा की इससे लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है. जरुरत की चीजे मिलती रहेगी. सामान लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा की जो हमारे प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री कह रहे हैं. उसका पालन करें. इससे कोरोना से बचा जा सकता है ।
लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखे. अनावश्यक घर से बाहर न निकले. जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए उन्होंने बिहार की जनता खासकर अंगक्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर