नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, 12 AK- 47 लेकर भागने में नक्सली रहे सफल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 23, 2020
- 423 views
छत्तीसगढ़ ।। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और जवानों के मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले में 14 जवान घायल हो गए है. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर लेकर जवान गए है. यहां पर सभी को भर्ती कराया गया है. शनिवार की शाम ही नक्सलियों ने हमला किया था. शनिवार शाम को तीन जवानों के शव मिलने के बाद 14 जवान लापता थे. 20 घंटे के बाद लापता जवानों का शव बरामद हुआ है.
12 एके 47 लेकर भागे नक्सली
इस हमले में शहीद 12 जवान डीआरजी के और पांच एसटीएफ के थे. नक्सली हमले के दौरान 12 एके-47 समेत 15 हथियार भी लूटकर ले गए. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है.
500 जवान गए थे कार्रवाई करने
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कसालपाड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की खबर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ ओर कोबरा के 550 जवान गए थे. इस दौरान ही नक्सलियों को सूचना मिल गई थी. जिसके बाद हमला कर दिया है. हमले के बाद 14 जवानों का शव बरामद नहीं हो पाया था. 20 घंटे के बाद 14 और शवों को बरामद किया गया है. शनिवार को तीन जवानों का शव मिला है ।
रिपोर्टर