प्रशासन थे चौकस जगह जगह थी नाकाबंदी झाझा गिद्धौर सोनो प्रखंड में दिखे पूर्णत लाॅक डाउन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट  

 जमुई  झाझा  गिद्धौर/सोनो ।। झाझा डीएसपी भाष्कर रंजन प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल सड़क पर निकले। पुलिस वाहन से उद्घोषणा की जाने लगी, खुद डीएसपी भाष्कर रंजन ने दुकानों को बंद करने के लिए कह रहे थे। लोगों को घरों के अंदर जाने का अनुरोध कर रहे थे। वही झाझा, सोनो,गिध्दौर के पुलिस बल  कई जगह में बैरियर भी लगाए गए हैं. झाझा थाना के सोहजाना मोड़ चौक पर गिध्दौर थाना के समीप, सोनो चौक पर सभी बैरियर पर पदाधिकारी और फोर्स भी तैनात किए गए हैं  वही सोनो थाना के एस आई  मृत्युंजय कुमार पांण्डे अपने दल बल के साथ सोनो बाजार को बंद कराते हुए काफी सजग दिखे वही सोनो थाना के द्वारा सोनो चौक पर नाकाबंदी किया गया था वहीं सोनो थाना के एसआई मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि इस घड़ी में लोगों को सजग रहने की जरूरत है  साथ में नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर भी सोनसोनो के ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में लौगों को सजग रहने की अपील की.  वहीं  मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए, सोनो थाना के एस आई मृत्युंजय कुमार ने कहा कि  आज लॉक डाउन का पहला दिन है। शहर में कई जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं। एहतियातन सभी कदम उठाए जा रहे हैं। जिन लोगों ने अभी दुकानें खोल दी है उन्हें बंद कराया जा रहा है। लोगों से घरों में रहने का अनुरोध किया जा रहा है। केवल जरूरत के सामानों की  दुकानें खुली रहेगी। इमरजेंसी पड़ने पर एक-एक करके लोग सामान ले सकते हैं । भीड़ कहीं भी नहीं लगाना है, घर में अपने परिवार के साथ रहे। सोनो वासियों के लिए जरूरत का सारा सामान पर्याप्त मात्रा में है, कमी नहीं होने दी जाएगी। हर एक व्यक्ति से संपर्क कर डॉक्टर का दल जा रहा है। जांच की जा रही है.  इस मौके सोनो थाना के मृत्युंजय कुमार अपने  दल बल के साथ सोनो वासियों को घरों में रहने की सलाह दे रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट