
लॉक डाउन के कारण चकाई में भी पसरा सन्नाटा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 24, 2020
- 897 views
चकाई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। चकाई में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को लॉक डाउन करने के फैसले से सोमवार को भी बाजार बंद रहा दवाई फल सब्जी जैसी कुछ आवश्यक वस्तु की दुकानों को छोड़कर चकाई बाजार सहित प्रखंड की सभी दुकानों बंद दिखी हालांकि सुबह पूरा बाजार खुला था इसकी भनक लगते ही वीडियो सुनील कुमार चांद सी यू अजीत कुमार झा चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पीओ विनोद कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी आदि ने पुलिस जवानों के साथ आवश्यक वस्तु की दुकानों को छोड़कर बाजार की सभी दुकानों को बंद करवाया वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन से माइक द्वारा प्रचार कर बाजार बंद रखने की हिदायत वासियों को दी गई ।
रिपोर्टर