
बिहार में फंसे थे महाराष्ट्र के 156 लोग नीतीश कुमार ने भेजवाया मुंबई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 24, 2020
- 300 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
पटना ।। बिहार दर्शन के लिए आए 156 लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र भेजवाया. सभी लोग मुंबई से बिहारदर्शन करने आए थे. ये सभी लोग 16 मार्च को बिहार आए थे. लेकिन इसी बीच कोरोना केकारण बिहार ने लॉकडाउन हो गया. पीएम ने सभी देशवासियों को घर में रहने की अपील की. PM की अपील को देखते हुए महाराष्ट्र से आए इन लोगों ने अपनी आगे की यात्रा को रद्द तो कर दिया लेकिन लॉकडाउन के कारण मुम्बई लौटने में इन लोगों को परेशानी होने लगी. इस दौरान इस टीम ने बिहार के CM नीतीश कुमार से अपनी घर वापसी करवाने को लेकर गुहार लगाई. CM नीतीश कुमार ने भी फौरन इन लोगों की हर संभव मदद करने को लेकर आदेश जारी कर दिया.सभी लोग सीएम के आदेश के बाद पटना से फ्लाइट पकड़ कर मंगलवार को मुंबई लौट रहे हैं. सभी लोगों ने सीएम को धन्यवाद किया. मालूम हो कि बिहार में भी कोरोना संकट को लेकर सरकार ने 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर रखा है. पिछले 24 घंटे के दौरान न तो कोरोना का कोई नया मरीज मिला है और न ही किसी संदिग्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
रिपोर्टर