थकुगां ना रूकुगां सेवा जारी रखूंगा कालाबाजारी पर गौरव सिंह राठौड़ का जोरदार परहार

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई झाझा ।।  मंगलवार सुबह दर्जनभर लोग फोन कर नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ को शहर में हो रहे कालाबजारी की सूचना देते हुए कहा कि जहां एक तरफ करोना वायरस की महामारी चल रही है वही बड़े-बड़े उद्योगपति अपने गोदाम में माल जैसे आलू चावल दाल आदि स्टॉक कर के रख लिए हैं

और कालाबाजारी कर रहे हैं,तत्परता से इसकी सूचना श्री राठौड़ ने प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी को दिया एवं जानकारी प्राप्त होते ही पूरे शासन प्रशासन की टीम सजगता से एवं तत्परता से पूरी ईमानदारी के साथ वैसे लोगों के ऊपर कारवाई करने का काम करने में जुट गए।वही गौरव सिंह राठौड़ खुद से कई विक्रेता के दरवाजे पर तय कर उचित दाम लिखकर एक कागज चिपका दिया अगर इसके अतिरिक्त कालाबाजारी होती है तो निश्चित रूप से शासन प्रशासन एवं आवाम की ओर से इसका पुरजोर निंदा एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।श्री गौरव सिंह राठौड़ ने डीएसपी भास्कर रंजन के साथ थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, अंचालाधिकारी,एम ओ महोदय को तत्परता से इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए ठोस कार्रवाई करने के लिए आभार प्रकट किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट