
गिद्धौर झाझा सोनो लॉक डॉन के दूसरे दिन भी दिखा असर प्रशासन से चौका सभी चौक चौराहे पर थी नाकाबंदी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 24, 2020
- 378 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोरटी
जमुई झाझा गिद्धौर सोनो लॉक डाउन के दूसरे दिन भी दिखा असर खुद झाझा डीएसपी भाष्कर रंजन प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल सड़क पर निकले। पुलिस वाहन से उद्घोषणा की जाने लगी, खुद डीएसपी भाष्कर रंजन ने दुकानों को बंद करने के लिए कह रहे थे। लोगों को घरों के अंदर रहने का अनुरोध कर रहे थे। वही झाझा, सोनो,गिध्दौर के पुलिस बल कई जगह में बैरियर भी लगाए गए हैं. झाझा थाना के सोहजाना मोड़ एसआई राकेश कुमार, एसआई राजकुमार और पुलिस बल मोर्चा संभाले हुए थे . वही गिध्दौर थाना के समीप, सोनो चौक पर सभी बैरियर पर पदाधिकारी और फोर्स भी तैनात किए गए हैं . निजी कार्यालय सार्वजनिक परिवहन पूर्णता बंद है वही प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रहे हैं
रिपोर्टर